डी ए वी इण्टर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला के अंतर्गत जनपद स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
डी ए वी इण्टर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला के अंतर्गत जनपद स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मुज़फ्फरनगर- आज डी ए वी इण्टर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला के अंतर्गत जनपद स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद स्तर के 20 विद्यालय से 20 छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनमानस को जोड़ते हुए भारतीय त्योहार से सम्बंधित पोस्टर बनाये। जिसमें निर्णायक अमित कुमार व कनीज़ हुसैन के अनुसार प्रथम कु कनिष्का कक्षा 11 एस डी गर्ल्स इण्टर कॉलेज झांसी की रानी, द्वितीय सागर कल्याण कक्षा 12 राजकीय इण्टर कॉलेज,
तृतीय स्थान आर्य कन्या इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर की कु तनु रानी रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार द्वारा भारतीय संस्कृति व आजादी का अमृतमहोत्सव के बारे विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति प्राचीन, समृद्ध व गौरवशाली है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजकीय इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर के उप प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर मुज़फ्फरनगर के प्रधानाचार्य हरिओम गणपति सहस्रबुद्धे रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण कुमार व प्रवीण कुमार सैनी ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यकाम तोमर , सुनील कुमार, अनिल कुमार, का योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया।।