मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद मु.नगर सम्राट शाखा का दायित्व बोध एवं वार्षिक सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ आयोजित*

*भारत विकास परिषद मु.नगर सम्राट शाखा का दायित्व बोध एवं वार्षिक सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ आयोजित*

भा वि प सम्राट शाखा मु नगर का वर्ष 2025- 26 का दायित्व बोध एवं अधिष्ठापन समारोह का भव्य एवं आकर्षक आयोजन होटल स्वर्ण इन सर्कुलर रोड मु०नगर पर किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों मुख्य अतिथि–
* अनुराग दुबलिश (National Gatividhi Co.Convener,Sewa)*
मुख्य वक्ता-
राजीव गोयल (रीजनल महासचिव*)अति- विशिष्ट अतिथि इंदु वार्ष्णेय (क्षे० संयोजक महिला सहभागिता*)अति -विशिष्ट अतिथि सरल माधव (प्रांतीय अध्यक्ष*)विशिष्ट अतिथि अतुल अग्रवाल सी. ए.( प्रांतीय वित्त सचिव*)शाखा अध्यक्ष( 24- 25) कीमती लाल जैन सचिव (24 -25) गोपाल कंसल कोषाध्यक्ष (24 -25) बीके सूर्यवंशी महिला संयोजिका (24- 25) परणिता गोयल सभी को आसन ग्रहण कराया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तथा शाखा की महिला समिति द्वारा *वंदे मातरम* का गायन बहुत ही सुंदर एवं प्रभावशाली ढंग से किया गया।
इसके पश्चात सभी अतिथियों का पटका पहनाकर भव्य एवं भावपूर्ण स्वागत किया गया।
शाखा सचिव गोपाल कंसल द्वारा गत वर्ष में किए गए कार्यों की रिपोर्ट पढ़कर संक्षेप में सुनाई गई। जिसमें 204 कार्यों के बारे में बताया गया जो कि एक रिकॉर्ड है।
इसके लिए सभी अतिथियों ने तथा सदस्य गणों ने गत वर्ष के अध्यक्ष कीमती लाल जैन एवं उनकी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कीमती लाल जैन जी ने शाखा के सभी सदस्यों द्वारा उन्हें सहयोग देने के लिए हार्दिक बधाई दी। तथा कार्यक्रमों में बनाए गए विभिन्न चेयरमैनों को प्रतीक चिन्ह देने के साथ-साथ शाखा के सभी सदस्यों को एक-एक चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया।
इस समारोह में शाखा के लगभग 140 सदस्य परिवार सहित समारोह के अंत तक उपस्थित रहे।
इसके पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष सरल माधव जी द्वारा शाखा में बनाए गए नए 8 सदस्यों को उनकी पत्नी सहित पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
सत्र 2025- 26 की शाखा की नई टीम जिसमें अध्यक्ष *प्रवीण कुमार सचिव इंजी पीके गुप्ता कोषाध्यक्ष जगमोहन गोयल तथा उपाध्यक्ष महिला सहभागिता * सुदेश गर्ग जी* को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तथा उन्हें पुरानी टीम द्वारा स- सम्मान आसन ग्रहण कराया गया।
इसके पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्वारा सभी का आभार प्रकट किया तथा आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा बड़े ही सुंदर एवं प्रभावशाली ढंग से संक्षेप में बतलाई गई।
विशिष्ट अतिथि अतुल अग्रवाल द्वारा सम्राट शाखा द्वारा गत वर्ष किए गए कार्यों की सराहना की तथा गत वर्ष की टीम की प्रशंसा की।
प्रांतीय अध्यक्ष सरल माधव जी द्वारा भारत विकास परिषद के पांच मंत्र/नियम संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, तथा समर्पण के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई तथा आगामी सत्र के लिए अन्य कार्यक्रमों की विशेष जानकारी दी एवं उनके अनुरूप शाखा को कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात इंदू वार्ष्णेय , राजीव गोयल , अनुराग दुब्लिश जी द्वारा सम्राट शाखा की उसके द्वारा किए गए 204 कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। लगभग सभी अतिथियों ने सम्राट शाखा को एक सम्राट की तरह मान्यता दी तथा कहा कि सम्राट तो एक ही होता है, और वह एकमात्र सम्राट शाखा है। इसके लिए सम्राट शाखा को साधुवाद दिया गया।
अंत में शाखा सचिव इं० पीके गुप्ता जी द्वारा सभी को उन्हें शाखा का सचिव बनाने के लिए बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद दिया तथा गौ माता की सेवा करने के लिए, जिसके लिए उन्हें पूर्व अध्यक्ष द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, सभी को प्रेरित किया। तथा सभी को शाखा द्वारा तैयार कराए गए स्वादिष्ट भोजन करने के लिए आमंत्रित किया।
समारोह का सुंदर एवं प्रभावशाली संचालन शेयरों -शायरी के साथ सुनील गर्ग द्वारा किया गया। बीच-बीच में शाखा के संस्थापक परम आदरणीय परम कीर्ति शरण अग्रवाल शाखा के हित में अनेक बहुमूल्य सुझाव देते रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!