उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशफिटनेस मंत्राब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराज्यसामाजिकस्वास्थय

*पुलिस अधीक्षक अपराध व NACO (National Aids Control Organisation) द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में किया गया कार्यशाला का आयोजन*

*पुलिस अधीक्षक अपराध व NACO (National Aids Control Organisation) द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में किया गया कार्यशाला का आयोजन*

दिनांक 13.06.2025 को पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ एवं NACO (National Aids Control Organisation) द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन के यातायात सभागार में एचआईवी एड्स के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में वन स्टाप सेन्टर प्रभारी, बाल संप्रेक्षण गृह प्रभारी तथा थानों पर नियुक्त विवेचकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में जिला चिकित्सालय में NACO के ART केन्द्र प्रभारी डॉ0 रहमान द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि यह रोग असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से, एचआईवी संक्रमित रक्त चढाये जाने से, संक्रमित इन्जैक्शन का प्रयोग करने से होता है साथ ही संक्रमित माता से शिशु के भी संक्रमित होने की संभावना रहती है लेकिन सही उपचार व नियमित दवाओं के सेवन से शिशु में संक्रमण की संभावना को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही डॉ0 रहमान द्वारा इससे बचाव के उपायों के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय द्वारा कार्यशाला में बताया गया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ मानवतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए तथा उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नही करना चाहिए इसके साथ ही महोदय द्वारा बताया गया कि ड्रग्स व नशीले इंन्जेक्शन के प्रयोग करने से भी युवाओं में संक्रमण की संभावना में वद्धि हो रही है। अतः ड्रग्स व नशीले इन्जेक्शन आदि पर कठोर कार्यवाही करे जिससे संक्रमण की संभावना कम हो । इसके साथ ही महोदय द्वारा सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी थानों पर 1 नोडल पुलिस अधीकारी की नियुक्ति की जायेगी जिनके द्वारा आम-जन में एचआईवी एड्स के सम्बन्ध में जागरूकता व बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा सभी थानों व चौकियों पर वॉल पेन्टिंग, पंपलेट व पोस्टर आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!