चरथावल पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार
चरथावल पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार

*चरथावल पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार*
मुज़फ्फरनगर-चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम हरनाकी में चल रही अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चरथावल थाने की बिरालसी चौकी क्षेत्र के गाँव हरनाकी के जंगल में आगामी पंचायत चुनाव के लिए जंगल में कच्ची शराब बनाई जा रही है जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से शराब की भट्टी चलाते हुए सुल्तान पुत्र हरी सिंह उर्फ हरिया निवासी ग्राम हरनाकी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। वही पुलिस ने मौके पर भारी मात्रा में लहन को भी नष्ट किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।