जनेश्वर मिश्र जयंती के उपलक्ष्य में समाजवादी सन्देश यात्रा लेकर निकले सचिन अग्रवाल*
जनेश्वर मिश्र जयंती के उपलक्ष्य में समाजवादी सन्देश यात्रा लेकर निकले सचिन अग्रवाल*

मुज़फ्फरनगर-शहर विधानसभा सदर में कूकड़ा ब्लॉक से समाजवादी साइकिल यात्रा सचिन अग्रवाल (जिला कोषाध्यक्ष) व मास्टर गय्यूर अली (सदर विधानसभा अध्यक्ष) के नेतृत्व में निकाली गई,
जिसका शुभारंभ प्रमोद त्यागी (जिला अध्यक्ष) के द्वारा किया गया।
साइकिल यात्रा का उद्देश्य समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाना व 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान करना रहा।
साइकिल यात्रा ग्राम कूकड़ा, बिलासपुर, बीबीपुर से होते हुए ग्राम सहवाली पहुँची, उसके बाद जानसठ रोड बाईपास पर यात्रा का समापन हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अलीम सिद्दीकी (नगर अध्यक्ष), अलका शर्मा (महिला नगर अध्यक्ष), शलभ गुप्ता (नगर महामंत्री), सावन कुमार (सदर ब्लॉक अध्यक्ष), हारून कुरैशी, अरशद आबिद, सुरेश बारी, लवी गोयल, महक सिंह बाल्मीकि, सोनू बाल्मीकि, गुलाब चौधरी, इरफान, अय्यूब, मतलूब चौधरी, मधुसूदन अग्रवाल, मनीष कश्यप, अर्जुन कुमार, पवन पाल, रामपाल, बन्टी शर्मा, राजपाल, फुरकान, भुरू, साकिर, रहमान, मतलूब, फुरकान, जमील, वासिद, सोनू, अलीशेर, समीम, जमीर हसन, घसीटू आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।