मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर- लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए sdm सदर परमानंद झा ने अलाव की कराई व्यवस्था, रैन बसेरों का भी किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर- लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए sdm सदर परमानंद झा ने अलाव की कराई व्यवस्था, रैन बसेरों का भी किया निरीक्षण

लगातार ठंड का माहौल बढ़ता जा रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी निर्देश दिए हैं कि रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से प्रबंध कराया जाए ताकि किसी को भी परेशानी ना हो उसी क्रम में मुजफ्फरनगर मे भी लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए sdm सदर परमानंद झा ने अलाव की व्यवस्था कराते हुए सभी रैन बसेरों का निरीक्षण किया आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए