*आशादीप मूक-बधिर एवं मन्द बुद्धि संस्थान मे मुज़फ्फरनगर डेंटल एसोसियेशन द्वारा जांच शिविर का आयोजन*
*आशादीप मूक-बधिर एवं मन्द बुद्धि संस्थान मे मुज़फ्फरनगर डेंटल एसोसियेशन द्वारा जांच शिविर का आयोजन*

दिनांक 22 अप्रैल दिन मंगलवार को आशादीप मंदबुद्धि एवं मूक बधिर बच्चों के संस्थान में मुजफ्फरनगर डेंटल एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन संगठन के अध्यक्ष डॉ शोभित मिश्रा ,उपाध्यक्ष जतिन गुप्ता, सचिव एवं कोषाध्यक्ष डा अनुभव अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अंकिता सिंह, समाज कल्याण समिति से डॉक्टर आदित्य सिंह मलिक , निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर अंबुज अरोरा ,डॉक्टर वीरेंद्र प्रताप एवं डॉ वंदना त्यागी , डॉक्टर निधि गर्ग एंड डॉक्टर मनु गर्ग द्वारा किया गया ।संस्थान की ओर से अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश चंद्रा, सचिव इंजी.आर.के.गोयल, प्रभारी उप मंत्री नरेश गुप्ता, प्रधानाचार्य बृजमोहन शर्मा एवं सदस्य कार्यकारणी रामबीर सिंह उपस्थित रहे।
डॉक्टर शोभित मिश्रा जी ने अपनी टीम के साथ दिव्यांग बच्चों एवं स्टाफ सहित लगभग 70 सदस्यों का परीक्षण किया। गहन परीक्षण करने के उपरांत टूथपेस्ट एवं ब्रूस आदि वितरित किए गए तथा संगठन की ओर से सभी बच्चों को खाद्य सामग्री इत्यादि वितरित की गई । संस्थान के अध्यक्ष की ओर से संगठन के अध्यक्ष डॉ शोभित मिश्रा जी को एक स्मृति भेंट कर सम्मानित किया गया तथा टीम में उपस्थित सभी डॉक्टर्स का हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के प्रभारी उपमंत्री नरेश कुमार गुप्ता , सदस्य कार्यकारिणी रामबीर सिंह, प्रधानाचार्य बृजमोहन शर्मा एवं समस्त शिक्षक एवं कार्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।अंत मे जलपान के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।
बृजमोहन शर्मा
प्रधानाचार्य