मुज़फ्फरनगर- अलकनंदा चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप, मुख्य अतिथि मंत्री संजीव बालियान, विशिष्ट अतिथि डॉ. श्वेता कौशिक व सुघोश आर्य रहे
मुज़फ्फरनगर- अलकनंदा चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप, मुख्य अतिथि मंत्री संजीव बालियान, विशिष्ट अतिथि डॉ. श्वेता कौशिक व सुघोश आर्य रहे

मुज़फ्फरनगर- अलकनंदा चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा आज एक ब्लड डोनेशन कैंप ए टू जेड कॉलोनी में लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर श्वेता कौशिक (भाजपा नेत्री), अंकित संगल रामा एजेंसी व सुघोष आर्य रहे।
चैरिटेबल ब्लड सेंटर के प्रमुख डॉ अखिल ने बताया कि उनका उद्देश्य हर उस जरूरतमंद तक रक्त पहुंचाना है जिसको जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त नहीं मिलता है तथा उनके सेंटर के द्वारा समय-समय पर ऐसे ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाते रहेंगे।
वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ श्वेता कौशिक व अंकित संगल ने सर्वप्रथम स्वयं रक्तदान किया तथा रक्तदान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान समय समय पर जरूर करना चाहिए, उससे उसके शरीर के सेल्स बदलते रहते हैं तथा उसके शरीर में नए रक्त का संचार होता रहता है तथा दो दान जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं जिनमें सर्वप्रथम कन्यादान तथा द्वितीय रक्तदान, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर अपने रक्त का दान करते रहना चाहिए, पता नहीं बुरे समय में वह रक्त का दान किस जरूरतमंद व्यक्ति के काम आ जाए।।