चौ•जयंत सिंह की आगामी जनसभा को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ रालोद नेता अमीर आलम ने सर्व समाज को किया एकजुट
चौ•जयंत सिंह की आगामी जनसभा को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ रालोद नेता अमीर आलम ने सर्व समाज को किया एकजुट

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनजर 25 अक्टूबर को होने वाली थानाभवन जनसभा को सफल बनाने के लिये वैचारिक बैठक का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों में रालोद की जमीन को मजबूत करना है उसी को देखते हुए वरिष्ठ रालोद नेता एवं पूर्व सांसद अमीर आलम पूरे दमखम के साथ रालोद की न्यू मजबूत करने में लगे हुए हैं और लगातार क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें बनाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं जिसमें पूर्व विधायक नवाजिश आलम एवं डॉक्टर रवीश आलम भी रात दिन क्षेत्र के लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं को जानकर उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं और इसी विश्वास के साथ जनता भी अपने नेताओं को पूर्ण समर्थन दे रही है उसी के मद्देनजर आज हुई बैठक में सर्व समाज के लोगों ने पूर्ण समर्थन दिया जिसमें पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ रालोद नेता अमीर आलम ख़ान व पूर्व विधायक एवं रालोद नेता नवाज़िश आलम ख़ान के नेतृव मे किया गया, जिसमे पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक राव वारिस , युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा , पूर्व चेयरमैन अशरफ अली , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रसंग चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष योगेन्द्र , पूर्व प्रमुख वाजिद अली, राजेश्वर बंसल चेयरमैन शामली, आदि सभी ज़िम्मेदार नेता गण व ज़िम्मेदार लोग मौजूद रहे….!