गेम खेलते समय मोबाइल फटा, भाई-बहन सहित छह लोग घायल, चलते मिनी ट्रक में हुआ हादसा
गेम खेलते समय मोबाइल फटा, भाई-बहन सहित छह लोग घायल, चलते मिनी ट्रक में हुआ हादसा

एक ही परिवार के 30 से अधिक लोग मिनी ट्रक से भगवान के दर्शन करने निकले थे। इसी दौरान रास्ते में मोबाइल फट गया। जिससे वाहन में रखे गद्दे जल गए। वहीं छह लोग घायल हो गए।
चूरू में मोबाइल फटने से भाई-बहन सहित छह लोग घायल हो गए। सभी लोग एक मिनी ट्रक में सवार थे। बच्चे मोबाइल गेम खेल रहे थे, तभी मोबाइल फट गया। तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर तीन जनों को हायर सेंटर दिल्ली रेफर किया गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लेकर रक्षाबंधन से पहले दिल्ली से एक परिवार के करीब 30-35 लोगों धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए थे। शनिवार देर शाम ददरेवा में उन्होंने गुरू गोरखनाथ का दर्शन किया। इसके बाद हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी में दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान परिवार का एक बच्चा अनिकेत (14) अपने मोबाइल सैमसंग जे-7 पर गेम खेल रहा था। उसी दौरान मोबाइल फट गया। मोबाइल फटने से मिनी ट्रक में रखे गद्दों में आग लग गई। जिससे अनिकेत, भावना, रामावती, सूरज, चिंटू और टोनू झुलस गए।
चालक ने किसी तरह ट्रक को रोककर अन्य लोगों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने रास्ते से गुजर रहे लोगों की सहायता से घायलों को पहले तो साहवा सीएचीसी भिजवाया गया। उसके बाद तीन घायलों के अधिक झुलस जाने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में सभी तीनों झुलसे लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली रैफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर चूरू अस्पताल चौकी पुलिस भी वार्ड में पहुंची। जिसने घटना की जानकारी ली।