मुजफ्फरनगर

*थाना भौराकलां पुलिस द्वारा लूट की झूठी सूचना देने वाले 1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

*थाना भौराकलां पुलिस द्वारा लूट की झूठी सूचना देने वाले 1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

अभियुक्त द्वारा उधार के रुपये देने से बचने के लिए योजना बनाकर पुलिस को दी थी लूट की झूठी सूचना

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी फुगाना/बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष भौराकलां श्री पवन कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.01.2025 को थाना भौराकलां पुलिस द्वारा लूट की झूठी सूचना देने वाले 01 अभियुक्त को कपूरगढ – हुसैनपुर कला रोड से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 22.01.2025 को थाना भौराकलां पुलिस को वासिद पुत्र अतीक बेग निवासी ग्राम बसीकलां थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा डायल 112 के माध्यम से सूचना दी गयी कि 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके साथ मारपीट कर 23 हजार रुपये नगद, 22 तोले पाजेब चांदी, सोने का 01लॉकेट व 01 अंगूठी लूटने की घटना कारित की गयी है । सूचना पर थाना भौराकलां पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक की गयी तथा सूचनाकर्ता वासिद उपरोक्त, उसके परिजनों एवं ससुरालीजनों से घटना के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी की गयी तो पूछताछ में विरोधाभास पाया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
*1.* वासिद पुत्र अतीक बेग निवासी ग्राम बसीकलां थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।

*पूछताछ का विवरणः-* वासिद उपरोक्त के कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मेरे कुछ गहने शाहपुर में 01 सुनार पर गिरवी रखे हुए थे जिन्हें छुड़ाने के लिए मैने अपने ससुर से 20 हजार रुपये उधार लिए थे । कल दिनांक 22.01.2025 को मैने उक्त 20 हजार रुपये सुनार को देकर अपने गहने छुड़ाए । मुझपर मेरे ससुर के पहले से ही 20 हजार रुपये तथा मेरी माता के 50 हजार रुपये उधार चल रहे थे । उधार के रुपये देने से बचने के लिए मैनें 23 हजार रुपये तथा गहनों की लूट की सूचना पुलिस को दी थी ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 पंकज शर्मा थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 शिवम शर्मा थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर ।
*3.* उ0नि0 आकाश सिंह थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर ।
*4.* का0 2384 अश्वनी कुमार थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर ।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!