साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 2,10,000/- रुपये”
साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 2,10,000/- रुपये"

जनपद मुजफ्फरनगर
➡️आवेदक मौ0 फरमान पुत्र मौ0 नुसरत निवासी म0नं0- 996/673 साऊथ खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि *अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर खाते में पैसे डालने के नाम पर मनी रेक्वेस्ट भेजकर उनसे 95,000/- रुपये की आनलाइन धोखाधडी* की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ONION PAY को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *सम्पूर्ण धनराशि 95,000/- रुपये को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया।
➡️आवेदक श्री विनित शर्मा निवासी मं0नं0 971 बसेरा थाना छपार, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि *अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर खाते में पैसे डालने के नाम पर मनी रेक्वेस्ट भेजकर उनसे 85,000/- रुपये की आनलाइन धोखाधडी* की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए FINANCE BANK को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *सम्पूर्ण धनराशि 85,000/- रुपये को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया।
➡️अवगत कराना है कि आवेदक श्री हुसैन पुत्र हसन मियां निवासी म0नं0-530 महमूद थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि *अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर खाते में पैसे डालने के नाम पर मनी रेक्वेस्ट भेजकर उनसे 46,000/- रुपये की आनलाइन धोखाधडी* की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए CASH FREE व FREE RECHARGE को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा कुल धनराशि 46,000/- रूपये में से आंशिक *धनराशि 30,000/- रुपये को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराए जाने के प्रयास जारी हैं।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*