मुजफ्फरनगर

*एस०डी०कॉलेज ऑफ कॉमर्स में विज्ञान संकाय द्वारा “विश्व परिवार दिवस” पर वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*एस०डी०कॉलेज ऑफ कॉमर्स में विज्ञान संकाय द्वारा "विश्व परिवार दिवस" पर वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स में “विश्व परिवार दिवस” पर विज्ञान संकाय द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डा० सचिन गोयल व विभागाध्यक्षा डा० मोनिका रूहेला द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के छात्र / छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन वंशिका गुप्ता व शिखा पाल ने किया ।
प्रतियोगिता में अग्रता चौधरी, खुशी, गरिमा सैनी, मौ० मुनीर, निक्की, प्रीत रूहेला, प्रियांशी, राधिका त्यागी, रिया त्यागी, वंश राजपूत, वर्णिका, विदूषी, सिया भारद्वाज, अनुष्का केवरिया, छाया तोमर व सानिया आदि छात्राओं ने भाग लेकर अपने विचारो को रखा ।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अग्रता चौधरी, द्वितीय स्थान रिया त्यागी व तृतीय स्थान वर्णिका को एवं सांत्वना पुरस्कार राधिका त्यागी व गरिमा सैनी को मिला। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा0 अपर्णा शर्मा रही।
प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने कहा कि इस दिन को वैश्विक स्तर पर मनाने का उद्देश्य परिवार का महत्व बताना है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!