*मुजफ्फरनगर पुलिस परिवार द्वारा किया गया हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन*
*मुजफ्फरनगर पुलिस परिवार द्वारा किया गया हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन*

अवगत कराना है दिनांक 03.08.2025 को मुजफ्फरनगर पुलिस परिवार द्वारा पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भोपा रोड स्थित पलासा होटल में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर की धर्मपत्नी डा० नीलम राय जी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हरियाली तीज महोत्सव में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, झूला सजावट, मेहंदी प्रतियोगिता, पारंपरिक परिधान शो, गीत-संगीत एवं नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। डा० नीलम राय द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं की सृजनात्मकता, आत्मबल और एकजुटता की सराहना की तथा ऐसे आयोजनों को पुलिस परिवार की एकता व मनोबल को सुदृढ़ करने वाला बताया।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*