जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र सदर व चरथावल के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र सदर व चरथावल के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया

बेसिक शिक्षा विभाग
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा *दिनांक 26 सितंबर, 2022* को विकास क्षेत्र सदर व चरथावल के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गयाए निरीक्षण के दौरान निम्न स्थिति पाई गई-
(1) पूर्व माध्यमिक विद्यालय (1-8) नियाजुपुरा ब्लॉक सदर का निरीक्षण प्रातः 8ः15 पर किया गया। निरीक्षण के समय 01 अध्यापक अनुपस्थित पाया गया, कार्यरत अन्य समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र व चतुर्थ श्रेणी, उपस्थित पाए गए। शिक्षामित्र विनीता दास ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे प्रशिक्षण में प्रतिभाग हेतु गई है। विद्यालय में पंजीकृत कुल 826 बच्चों के सापेक्ष 339 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिली। विद्यालय की भौतिक स्थिति तथा शैक्षिक स्तर संतोषजनक है। कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों से गणित के सवाल हल कराए गए, कक्षा 7 के बच्चों द्वारा 22 व 31 का पहाड़ा सुनाया तथा हिंदी अंग्रेजी, पुस्तक का वाचन कराया गया व सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मैंन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है।
(2) कम्पोजिट विद्यालय रुकनपुर ब्लॉक चरथावल का निरीक्षण प्रातः 9ः04 पर किया गया, निरीक्षण के दौरान बबीता देवी चतुर्थ श्रेणी चिकित्सा अवकाश पर तथा श्रीमती नैंसी मित्तल सहायक अध्यापिका ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे प्रशिक्षण में प्रतिभाग हेतु गई पाई गई। विद्यालय में कार्यरत इंचार्ज प्रधानाध्यापक अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित मिले। विद्यालय में पंजीकृत कुल 165 बच्चों के सापेक्ष 109 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। विद्यालय का भौतिक वातावरण व शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया, कक्षा 123 के बच्चों से हिंदी शब्दों की पहचान कराई गई, कक्षा चार व पांच के बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर बच्चों ने संतोषजनक दिया। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मैन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य में रुचि ली जा रही है।
(3) प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर ब्लॉक चरथावल का निरीक्षण प्रातः 9ः40 पर किया गया, श्रीमती महिमा राज चौधरी दिनांक 16 जून 2022 से मातृत्व अवकाश पर तथा श्रीमती नीलू सहायक अध्यापिका दिनांक 19 सितंबर 2022 से चिकित्सा अवकाश पर हैं, विद्यालय में कार्यरत अन्य अध्यापक उपस्थित मिले। विद्यालय में पंजीकृत कुल 230 बच्चों के सापेक्ष 185 बालक-बालिका ने उपस्थित पाई गई। विद्यालय का भौतिक वातावरण तथा शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा शैक्षणिक कार्यों व विद्यालय संबंधी अन्य गतिविधियों में रुचि ली जा रही है। मध्यान भोजन निर्धारित मैन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है।
(4) उच्च प्राथमिक विद्यालय लकडसंधा, ब्लॉक चरथावल का निरीक्षण प्रातः 10ः00 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत 2 अध्यापक श्रीमती प्रीति शर्मा व विनय वर्मा तथा नीतू रानी अनुदेशक उपस्थित मिली, निधि भारद्वाज अनुदेशक दिनांक 31 अगस्त, 2022 से अवैतनिक अवकाश पर तथा श्री अमित पुंडीर चतुर्थ श्रेणी दिनांक 26 सितंबर 2022 को चिकित्सावकाश पर पाए गए। विद्यालय में पंजीकृत कुल 116 बच्चों के सापेक्ष 75 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। मध्यान भोजन में आज मैनु के अनुसार रोटी सब्जी बनाई गई है।
(5) प्राथमिक विद्यालय लकडसंधा ब्लॉक चरथावल का निरीक्षण प्रातः 10ः30 पर किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित मिले श्रीमती शकुंतला व शाइस्ता परवीन सहायक अध्यापिका बीआरसी पर चल रहे प्रशिक्षण में प्रतिभाग हेतु गई हैं। विद्यालय में पंजीकृत कुल 148 बच्चों के सापेक्ष 118 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले विद्यालय का भौतिक वातावरण व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शैक्षणिक कार्य में रुचि ली जा रही है, मध्यान भोजन निर्धारित मैन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है।