उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगर
“पंचायत चुनाव – पोलिंग बूथ / सेंटर निरीक्षण व मीटिंग”
"पंचायत चुनाव - पोलिंग बूथ / सेंटर निरीक्षण व मीटिंग"

जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु DM महोदया श्रीमती सैल्वा कुमारी जै0 व SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा थानाक्षेत्र भौराकलां में ग्राम भौराकलां के संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों तथा अवैध शराब की बिक्री और अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस