*चौधरी छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ स्मार्टफोन वितरण*
*चौधरी छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ स्मार्टफोन वितरण*


सर्कुलर रोड स्थित चौधरी छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डी जी शक्ति योजना के अंतर्गत बी.एससी. कृषि पंचम सेमेस्टर के 88 छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के पी सिंह ने की एवं कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रोफेसर के पी सिंह ने छात्रों से स्मार्टफोन का सही प्रयोग कर जीवन में आगे बढ़ने का आवाहन किया, एवम् छात्रों में कौशल विकास हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की एवं छात्रों को अधिकाधिक ज्ञानवर्धन कर आत्मनिर्भर भारत बनाने में सक्रिय सहयोग करने का आवाहन किया I कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉक्टर रवीश कुमार वर्मा के देखरेख में हुआ उन्होंने छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित करते हुए स्मार्टफोन का अपने छात्र जीवन में सही इस्तेमाल करने का आवाहन किया I कार्यक्रम को सफल बनाने में डा गिरिराज सिंह , डॉ के पी मालिक , डॉ हरिओम शर्मा, डा दुष्यंत कुमार, डॉ टेसू कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ प्रेम कुमार, डॉ रोहित कुंडू, एवं अन्य शिक्षक साथियों का विशेष योगदान रहा।
