*उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर किया गया सम्मानित*
*उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर किया गया सम्मानित*

कराटे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण,1 रजत और 5 कांस्य पदक हासिल कर नेशनल में स्थान पक्का किया मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में दिनांक 17-18 मई 2025 को स्टेट कराटे चेम्पियनशिप का आयोजन जी अल ए यूनिवर्सिटी मथुरा में किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए चयनित 500 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया , जिसमे डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया।8-9 भार वर्ग में काव्य वत्स ने स्वर्ण और रजत पदक हासिल कर अपना स्थान नेशनल के लिए पक्का किया इसी भर वर्ग में अंगद चौधरी ने दो रजत ,देवांश गर्ग कांस्य, दर्श पंवार कांस्य पदक अर्जित किए। 10-11 भार वर्ग में रुद्र प्रताप त्यागी ने कांस्य 12-13 साल भार वर्ग में रुद्रांश मालिक ने दो स्वर्ण पदक व सिद्धांत सिंह ने दो कांस्य पर अपना कब्जा किया। 14-15 साल भार वर्ग में अक्षरा चौधरी ने दो स्वर्ण पदक अर्जित किए और सीनियर भर वर्ग में आदित्य कौशिक ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपना स्थान नेशनल के लिए पक्का किया। उत्तर प्रदेश जनरल सेक्रेटरी शिहान अमित गुप्ता जी व मुजफ्फरनगर जनरल सेक्रेटरी राजेश कौशिक ने बच्चों को सम्मानित कर नेशनल में पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।