मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर – क्षेत्र वासियों को पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट कॉलोनी के मुख्य द्वार पर हुआ हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर - क्षेत्र वासियों को पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट कॉलोनी के मुख्य द्वार पर हुआ हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने किया उद्घाटन, जिले के डिवाईडरों पर लगाये जा रहे 4100 रिफ्लेक्टर

 

मुजफ्फरनगर। जनता के हितों को देखते हुए शहरी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और रोड सेफ्टी को बेहतर बनाने की दिशा में चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद लगातार कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को एटूजेड ग्रीन स्टेट कॉलोनी के मुख्य द्वार पर हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ किया गया, जिससे न सिर्फ क्षेत्र में रोशनी की नई किरणें पहुंचीं, बल्कि स्थानीय निवासियों को सुरक्षित और आसान आवागमन की नई सुविधा भी मिली।

शनिवार को नगर पालिका परिषद द्वारा एटूजेड ग्रीन स्टेट कॉलोनी के मुख्य द्वार पर स्थापित हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के साथ संयुक्त रूप से किया, इस अवसर पर मुख्य रूप से टैक्स बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष शलभ कौशिक एडवोकेट एवं मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष लवी मित्तल व सचिव अमृतपाल डागर मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिनके प्रयास से यह कार्य पूर्ण हो पाया

 

विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बटन दबाकर हाईमास्ट लाइट को रोशन कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया गया। इस अत्याधुनिक हाईमास्ट लाइट के शुरू होने से कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में रात के समय बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित होगी। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, लंबे समय से यहां पथ प्रकाश की समस्या बनी हुई थी, जिसके समाधान से अब सुरक्षा में बढ़ोतरी और आवागमन में आसानी होगी।

उद्घाटन के दौरान एटूजेड कॉलोनी और आसपास के निवासियों ने नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास की इस सौगात के लिए आभार व्यक्त किया। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती आबादी के बीच प्रकाश व्यवस्था अत्यंत आवश्यक थी, जिसका समाधान अब मिल गया है।

कार्यक्रम में मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण भी किया और वहां विकास की संभावनाओं को परखा। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने भरोसा दिलाया कि नगर का समग्र विकास और जनसुविधाओं का सुदृढ़ीकरण उनकी प्राथमिकता है तथा नगर पालिका इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों पर पथ प्रकाश की समस्या को देखते हुए रोड सेफ्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। नगर के डिवाइडरों को पेंट कराकर सौंदर्यकरण कराया गया है और 4100 रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि रात के समय वाहनों को सुरक्षित मार्गदर्शन मिल सके। नगर के सभी प्रमुख डिवाइडरों पर दो दिनों में रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि शहर के चार महत्वपूर्ण स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर हाईमास्ट लाइट लगवाई जा रही हैं। इनमें एटूजेड ग्रीन स्टेट कॉलोनी, सुरेंद्र नगर (जानसठ रोड), नई मंडी स्थित चांदबली चाट कॉर्नर के पास और वहलना चौक शामिल हैं। इनमें से तीन स्थानों पर लाइट चालू कर दी गई है, जबकि वहलना चौक पर फाउंडेशन तैयार कर दिया गया है। शहर के अन्य प्रमुख स्थलों पर भी लाइटिंग और सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है। मालवीय चौक पर महामना मालवीय स्मारक पर लाइटिंग की गई है और महावीर चौक पर आधुनिक लाइटिंग रैलिंग लगाने का कार्य प्रगति पर है। स्थानीय निवासियों ने आशा व्यक्त की कि नगरपालिका के इन प्रयासों से शहर की छवि निखरेगी और रात में सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था बेहतर होगी

इस दौरान समिति के पदाधिकारी नरेश चंद त्यागी, विकास कोहली, दिनेश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गोयल एवं सदस्य डॉ ओमवीर सिंह, प्रमोद सिंघल,आशु बंसल दीपक गर्ग, भाजपा नेता शलभ गुप्ता, अश्वनी संगम सहित अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!