मुजफ्फरनगर

*ईरा क्लब ने गौसेवा हेतु किया दान*

*ईरा क्लब ने गौसेवा हेतु किया दान*


मुज़फ्फरनगर, 7 सितम्बर 2025।
इनर व्हील क्लब ऑफ मुज़फ्फरनगर, ईरा (District 310) ने समाज सेवा की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए गौ, भैंस एवं पशु सेवा के लिए ₹3100/- (एकतिस सौ रुपये) का दान किया। इस राशि से पशुओं के लिए भोजन, चारा और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।

यह सेवा कार्यक्रम गौशाला, पचेंडा रोड, मुज़फ्फरनगर में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा श्रीमती उशा राणा, सचिव श्रीमती संतोष कुमारी भीम एवं सभी सदस्याएँ उपस्थित रहीं और सक्रिय रूप से सहभागिता की।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!