वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु देर रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु देर रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

स्थानीय लोगों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करना तथा अपराध पर अंकुश एवं अपराधियों पर कार्यवाही रही अभियान की प्राथमिकता। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थानाक्षेत्रों में की गयी सघन चेकिंग
अवगत कराना है कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, जनपदवासियों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु दिनांक 09/10.01.2023 की देर रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। महोदय द्वारा स्वंय शहर के बाहरी इलाको, सडको के आस पास लगे अस्थाई डेरो,बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं रेलवे लाइन के आस-पास सघन चेंकिग अभियान चलाते हुए पिकेट डियूटी को चेक करते हुए सम्बन्धित पुलिसकर्मियों को सतर्क दृष्टि रखते हुए निरंतर पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी तथा थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान शहर व कस्बो के बाहरी इलाको, रेलवे लाइन, बस स्टैंड एवं सडको के आस पास लगे अस्थाई डेरो, रेलवे स्टेशन, ढ़ाबों पर प्रभावी चेंकिग करते हुए ढ़ाबा संचालकों से वार्ता की गयी तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिखने पर तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने की अपील की गयी। साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा सुनसान मार्गों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध टाटा 407, पिकअप आदि वाहनों को चेक किया गया।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*