श्री सालासर बालाजी धाम परिवार के सेवादारों द्वारा निर्जला एकादशी पर्व पर लगाईं गई मीठे शरबत की छबील
श्री सालासर बालाजी धाम परिवार के सेवादारों द्वारा निर्जला एकादशी पर्व पर लगाईं गई मीठे शरबत की छबील

श्री सालासर बालाजी धाम परिवार के सेवादारों द्वारा निर्जला एकादशी पर्व पर लगाईं गई मीठे शरबत की छबील,सजाया गया दरबार व किया गया संकीर्तन का आयोजन
श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम पर ज्येष्ठ शुक्ल निर्जला एकादशी महापर्व पर प्रातः से भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य यजमान विकास गुप्ता सपरिवार सपत्नीक (गुप्ता केटर्स) रहे। पंडित रवि गौड़ ने विधिवत पूजन अर्चना कराकर संकीर्तन वह सुन्दर काण्ड पाठ का प्रारंभ कराया। जिसमें नगर के सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने भाग लेकर पुन्य लाभ प्राप्त किया। संकीर्तन के पश्चात् विशेष भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने नाना प्रकार के भोग प्रसाद का आनंद प्राप्त किया। इसी के साथ प्रातः 9:00 बजे से श्री सालासर बालाजी धाम पर
मीठे शरबत की छबील का आयोजन भी किया गया। पंडित रवि गौड़ द्वारा विधिवत पूजन अर्चना कर शरबत का भोग लगाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया ।
आज के आयोजन में श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल-आशुतोष गर्ग व राजीव बंसल तथा हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार , बृजमोहन वर्मा, युवा सेवादार वरुण गर्ग व कार्तिक गोयल, युवा सेवादार अक्षत बंसल,अभिषेक राठी ,यश गर्ग, गौरव गोयल आदि ने अपना योगदान दिया।