उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर इकाई की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर इकाई की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मुजफ्फरनगर की जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए आज डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिक्षकों की बडी सभा हुई। सभा में चुनाव अधिकारी के रूप में गाजियाबाद से पधारे शरद वाजपेयी ने कार्यकारिणी के गठन के संबंध में उपस्थित शिक्षकों व शिक्षिकाओं से विस्तृत चर्चा की। अब तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष शिवकुमार यादव द्वारा पद छोडने के चलते इस पद पर सर्वसम्मति से डॉ0 अमित कुमार जैन का चयन किया गया। इसके अलावा अरुण कुमार को मंत्री एवं संजय मोघा को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया।
शिक्षकों के अनुरोध पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने संरक्षक का दायित्व संभालते हुए संगठन को हरसंभव योगदान का भरोसा दिलाया। प्रधानाचार्य परिषद की जिलाध्यक्षा श्रीमती सारिका जैन ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए अपना पूरा मार्गदर्शन ओर सहयोग देने की बात कही।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ0 अमित कुमार जैन ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वह शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे।
सभा में मुख्य रूप से पूर्व जिला मंत्री हेमंत विश्नोई, सुनील त्यागी, विजय कुमार शर्मा, राहुल कुमार, नीरज जैन, राजकुमार जैन, तनवीर आलम, रेणू मित्तल आदि सहित बडी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।