*कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 20,000/-रुपये के ईनामी, टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को हैदराबाद, तेलंगाना से किया गया गिरफ्तार*
*कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 20,000/-रुपये के ईनामी, टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को हैदराबाद, तेलंगाना से किया गया गिरफ्तार*

गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त अपनी सारी संपत्ति को बेचकर हैदराबाद चला गया था तथा पहचान छिपाकर वहां रह रहा था
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/वारण्टी/ईनामियां अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.09.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर ईनामियां/वांछित/टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को हैदराबाद, राज्य तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*संक्षिप्त विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो वर्ष 2009 के बाद किसी भी अभियोग मे गिरफ्तार नही हुआ था एवं हमेशा माननीय न्यायालय मे आत्मसर्मपण करता रहा है। जिसके विरूद्ध करीब 02 दर्जन अभियोग संगीन धाराओं में पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा वर्ष 2009 मे अपने साथियों के साथ मिलकर आकाश फर्नीचर मेरठ रोड पर चौकीदार भोपाल सिंह की हत्या की गई थी एंव वर्ष 2009 में ही किदवईनगर में बन्ने मिया की गोली मारकर हत्या की थी व इसके बाद लगातार गंभीर अपराध करता रहा। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा वर्ष 2017 में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत भी कार्यवाही की गई थी। अभियुक्त वर्ष 2019 से थाना कोतवाली नगर के पुलिस मुठभेड, हत्या का प्रयास आदि अपराधो में वांछित चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया जो कई महीनों तक अभियुक्त की तलाश करती रही तथा अंत में टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद दिनांक 05.09.2023 को अभियुक्त को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्त थाना कोतवाली नगर का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर (एचएस-38ए) अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 20,000/रूपये को ईनाम घोषित किया गया था।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* प्रवेज उर्फ मल्लू पुत्र ननुवा निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरण -* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जब वह काफी मुकदमो मे वाँछित हो गया था तो वह कई साल पहने अपनी संपत्ति बेचकर पत्नी व बच्चों के साथ हैदराबाद, तेलंगाना चला गया और वहां अपनी पहचान छिपाकर अपने परिवार के साथ किराये के मकान मे रहने लगा तथा हैदराबाद, तेलंगाना में फैक्ट्री मे तथा जिम में कार्य करने लगा। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जिन अवैध शस्त्रों से उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी वह उसने हैदराबाद जाने से पहने ही काली नदी में फैंक दिये थे।
*गिरफ्तार अभियुक्त प्रवेज उर्फ मल्लू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 1143/09 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 1134/09 धारा 384,506 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। *(वारण्टी)*
*3.* मु0अ0सं0 1548/09 धारा 307,302 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 1676/09 धारा 302,307 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 1349/09 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 1677/09 धारा 302 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 1802/09 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0 658/12 धारा 307 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 332/14 धारा 147,148,149,307,332,353,120बी भादवि, थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0सं0 29/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*11.* मु0अ0सं0 496/15 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*12.* मु0अ0सं0 2415/17 धारा 147,332,336,34,504 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*13.* मु0अ0सं0 2598/17 धारा 392,323,411,120बी भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*14.* मु0अ0सं0 2417/17 धारा 392,411 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*15.* मु0अ0सं0 1540/18 धारा 307 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*16.* मु0अ0सं0 1543/18 धारा 420,414 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*17.* मु0अ0सं0 515/19 धारा 147,148,149,307,323,504,506 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। *(वांछित)*
*18.* मु0अ0सं0 750/20 धारा 174 ए भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। *(वांछित)*
*19.* मु0अ0सं0 909/20 धारा 307 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। *(वांछित)*
*20.* मु0अ0सं0 911/20 धारा 414 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। *(वांछित)*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 कौशल गुप्ता, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 संदीप चौधरी, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*