मुजफ्फरनगर
*मुजफ्फरनगर – जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पी.एम. श्री विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, विजेता छात्र-छात्राओं को भी किया सम्मानित*
*मुजफ्फरनगर - जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पी.एम. श्री विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, विजेता छात्र-छात्राओं को भी किया सम्मानित*

जनपद मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पी.एम. श्री विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने शुभारंभ कर प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया और राष्ट्रहित में कैसे वे अपनी सहभागिता निभाए इसको लेकर भी उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया, इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बने छात्र – छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षक – शिक्षिकाएं,भा.ज.पा कार्यकर्ता सहित अनेक गणमान्य व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।