शामली में आठवीं पास झोलाछाप ‘डॉक्टर’ ने सर्जरी करने के लिए महिला का चीर दिया पेट,वीडियो वायरल पर सीएमओ से जिला प्रशासन तक मचा हड़कंप
शामली में आठवीं पास झोलाछाप ‘डॉक्टर’ ने सर्जरी करने के लिए महिला का चीर दिया पेट,वीडियो वायरल पर सीएमओ से जिला प्रशासन तक मचा हड़कंप

शामली में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है. एक ओर जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों की जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं, झोलाछाप डॉक्टर आम जनमानस लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. झोलाछाप महिला डॉक्टर का सर्जरी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.घटना जनपद के थाना कांधला क्षेत्र के कस्बा कांधला की है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर एक महिला की सर्जरी कर रही हैं. बताया जा रहा है अब फर्जी डॉक्टर द्वारा महिला की सर्जरी करने का मामला मीडिया में आने पर सीएमओ साहब ने एडिशनल सीएमओ अश्वनी कुमार को जांच सौंपी है. वहीं, मामले पर अश्वनी शर्मा से बात की तो उन्होंने साफ तौर से पल्ला झाड़ते हुए दूसरे विनोद कुमार से पूछने की बात कही.
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अश्वनी शर्मा को जिम्मा सौंपा गया है. बता दें कि जहां झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस ध्यान देना जरूरी है।