ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
जानसठ थानाप्रभारी डी के त्यागी ने गले लगाकर दी स्टाफ को विदाई
जानसठ थानाप्रभारी डी के त्यागी ने गले लगाकर दी स्टाफ को विदाई

मुजफ्फरनगर।एक नेक दिल इंशान की पहचान यही होती हैं जो अपने साथियों के दुख सुख में काम आये जी हां हम बात कर रहें उस शख्स की जो दूसरों के दुख सुख में हमेशा साथी और सारथी बने रहते हैं जानसठ थानाप्रभारी डी के त्यागी जैसे योग्य व्यवहारिक कर्मठ शानदार कार्यप्रणाली के प्रतीक डी के त्यागी। आज जानसठ थाना परिसर प्रांगण में आज जानसठ थाना पुलिस स्टाफ टीम ने अपने दो पुलिस स्टाफ का दूसरे थाने पर ट्रांसफर होने पर कॉस्टेबल सुनील व कांस्टेबल जितेंद्र का फूल मालाएं पहनाकर उनका विदाई समारोह किया गया ओर उनको फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर विदाई दी गई तो वही थानाप्रभारी जानसठ डी के त्यागी ने
उन्हें गले लगाकर उनको मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।