*थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा शुगर मिल कर्मचारियों के साथ मारपीट तथा मिल प्रशासन से रंगदारी मांगने के अभियोग में वांछित 1 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा शुगर मिल कर्मचारियों के साथ मारपीट तथा मिल प्रशासन से रंगदारी मांगने के अभियोग में वांछित 1 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना मन्सूरपुर उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.09.2024 को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को उसके मसकन कस्बा मिल मन्सूरपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 24.09.2024 को वादी गजेन्द्र सिंह मुख्य सुरक्षा अधिकारी धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड मन्सूरपुर द्वारा थाना मन्सूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 22/23.09.2024 की रात्रि को रोहित उर्फ डॉन द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मिल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना कारित की गयी तथा मिल प्रशासन को धमकी भरा पत्र लिखकर मिल में परमानेंट नौकरी देने, मिल में पैकेजिंग व स्क्रैप का ठेका तथा 10 लाख रूपये रंगदारी देने की मांग की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 244/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/308(5) बीएनस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 25.09.2024 को अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना मन्सूरपुर का हिस्ट्रीशीटर (23ए) अपराधी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* रोहित उर्फ डॉन पुत्र कृष्णपाल निवासी कस्बा मिल मन्सूरपुर कॉलोनी थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* व0उ0नि0 जबर सिंह थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 317 रविन्द्र सिंह थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1690 शाने आलम थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*