हत्या के अभियोग में वांछित व प्रकाश में आये 02 अभियुक्त गिरफ्तार
हत्या के अभियोग में वांछित व प्रकाश में आये 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर
*पैसों के लेन-देन को लेकर हुई थी हत्या। आलाकत्ल शस्त्र, मृतक का मोबाइल आदि बरामद।*
अवगत कराना है कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 09.06.2022 को उस्मान पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम बसीकला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर की गोली मारकर हत्या कर शव को ईख के खेत में डाल दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी।
दिनांक 11.06.2022 की रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित व प्रकाश में आये 02 हत्यारे अभियुक्तों को बसी नगर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-*
*1-* गुलवहार पुत्र मुनसाद निवासी ग्राम बसीकला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*2-* मन्नवर पुत्र जाकिर निवासी शफीपुर पट्टी लुसाना रोड कस्वा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
*1-* 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस 12 बोर (आलाकत्ल)।
*2-* अभियुक्त गुलबहार के कपडे (घटना के समय पहने हुए)।
*3-* 01 मोटर साइकिल सुपर स्पलेंडर न0- UP12 AZ 3887(घटना में प्रयुक्त)।
*4-* मृतक का मोबाइल फोन।
*हत्या का कारण-* मृतक उस्मान व अभियुक्त गुलबहार के बीच पैसे के लेन देन का विवाद था जिस कारण अभियुक्त गुलबहार ने अपने दोस्त मन्नबर के साथ मिलकर उस्मान की हत्या कर दी।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*