दिव्यांगो की मदद जनचेतना दिव्यांग सोसायटी कार्यकर्ताओ ने शामली,ऊन,थानाभवन कैंपो में शिविर लगाकर सेवा की
दिव्यांगो की मदद जनचेतना दिव्यांग सोसायटी कार्यकर्ताओ ने शामली,ऊन,थानाभवन कैंपो में शिविर लगाकर सेवा की

शामली 15-3-2021 जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एन0 जी0 ओ0 जिला शामली टीम कार्यकर्ताओ ने आज सरकारी अस्पताल में दिव्यांग कैम्प में शिविर लगाकर दिव्यांगजनो की भरपूर मदद की।मुख्य अतिथि विजय कौशिक समाजसेवी का भव्य स्वागत संस्थापक/अध्य्क्ष नन्द किशोर मित्तल व कार्यकर्ताओ ने पटका व माला पहनाकर किया।दिव्यांग उपकरण फॉर्म भी टीम ने भरे।दिव्यांगजनो को दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने में सेवा सहयोग सोसायटी ने किया।निःशुल्क सदस्य बनाये गए। विजय कौशिक ने कहा जनचेतना दिव्यांग सोसायटी के कार्यो से प्रभावित होकर हम आज शिविर में पहुचे है।कार्यकर्ताओ का हौसला देखकर हमारा साथ सदैव सोसायटी को रहेगा।दिव्यांगजनो को शामली जिले में टीम कार्यकर्ता अमूल्य सेवा सोप रहे है।जिलाध्यक्ष वैभव गोयल ने अपने विचारों में कहा कि हम सब मिलकर महाअभियान के तहत दिव्यांगो को सेवा कार्य कर कर्तव्य पालन कर रहे है।आगामी 4 अप्रैल को सोसायटी दिव्यांगजनो को उपकरण वितरण करने जा रही है। कई जनपदो में टीम गठित की गई है। कई कस्बो में सोसायटी कार्यकर्ताओ ने शिविर आयोजित किये है। कार्यक्रम में कैम्प प्रभारी इरशाद अहमद,जिलाध्यक्ष वैभव गोयल, जिला महामंत्री याकूब,प्रदेश सदस्य सलमान अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष सपन ठाकुर,रोहित कुमार गोहरनी प्रभारी, सुनील गर्ग,नगर अध्यक्ष शिवांक गर्ग,अनिता रानी सिक्का,अकबर कैराना,प्रदेश सचिव सूर्यकान्त उपस्थित रहे।