कांग्रेस को ‘बड़ी सर्जरी’ की जरूरत, सिर्फ विरासत पर निर्भर नहीं रहना चाहिए: मोइली
कांग्रेस को ‘बड़ी सर्जरी’ की जरूरत, सिर्फ विरासत पर निर्भर नहीं रहना चाहिए: मोइली

कांग्रेस एक बार फिर से बिखराव की ओर बढ़ रही है। जितिन प्रसाद जैसे एक और युवा नेता ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने बड़ा बयान दिया है। मोइली ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर कहा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को नेताओं को आगे बढ़ाते वक्त वैचारिक प्रतिबद्धता देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जितिन प्रसाद की पार्टी के लिए वैचारिक प्रतिबद्धता शुरू से ही संदिग्ध थी।
Congress needs to undergo 'major surgery', it must prepare for competitive politics and not depend just on legacy: Moily to PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) June 10, 2021
मोइली ने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस को ‘बड़ी सर्जरी’ की जरूरत है, उसे प्रतिस्पर्धी राजनीति की तैयारी करनी चाहिए और सिर्फ विरासत पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले मलिकार्जुन खड़गे ने कहा जितिन प्रसाद को कांग्रेस में सभी लोग सम्मान देते थे। उन्होंने अचानक अपना स्टैंड बदल दिया, ये बहुत दुख की बात है। हो सकता है 8-10 साल हमारे लिए ठीक न हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम विचारधारा छोड़ें। ये नहीं होना चाहिए था।