करवा चौथ पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर हिंदू जागरण मंच ने उठाई कड़ी कार्यवाही की मांग
करवा चौथ पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर हिंदू जागरण मंच ने उठाई कड़ी कार्यवाही की मांग

हिंदू धर्म में त्योहारों का विशेष महत्व है और हर त्यौहार का एक विशेष संदेश होता है त्योहारों का महत्त्व होने के साथ-साथ उसका वैज्ञानिक और सैद्धांतिक संदेश भी होता है त्योहारों का क्रम चल रहा है आज हिंदू समाज बड़े ही धूमधाम से करवा चौथ का पर्व मना रहा है लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता दूषित हो चुकी है जो सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से हिंदू धर्म के त्योहारों पर उल्टी-सीधी बयानबाजी या पोस्ट करते हैं ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर में आया है जिसको लेकर हिंदू समाज में रोष है और इसी को लेकर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने ऐसी ही आपत्तिजनक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें करवा चौथ पर्व को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई है हिंदू जागरण मंच ने कहा किसी भी प्रकार की कोई भी बात जो हिंदू धर्म को अपमानित करने वाली होगी उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपि कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी, इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी वैभव कुमार कार्तिक जोहरी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे!