मौलिक कर्तव्यों* एवं *मौलिक अधिकारो* की छात्राओं / किशोरियों को दी गई जानकारी
मौलिक कर्तव्यों* एवं *मौलिक अधिकारो* की छात्राओं / किशोरियों को दी गई जानकारी

माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण* के निर्देशानुसार 31.10.2022 से 13.11.2022 तक *Empowerment of Citizen Through Legal Awareness* & *Haq Humara Bhi To Hai @75* अभियान के अंतर्गत आज 06.11.2022 को *जिला विधिक सेवा प्राधिकरण* मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष/ माननीय जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश, *जिला विधिक सेवा प्राधिकरण* की सचिव सलोनी रस्तोगी एवं *बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष* डॉ राजीव कुमार द्वारा *विधिक साक्षरता एवं जागरुकता अभियान* के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय बुढ़ाना की छात्राओं / किशोरियों को डॉ राजीव कुमार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा *भारतीय संविधान* मे दिए गए *मौलिक अधिकारों* एवं *मौलिक कर्तव्यों* के विषय मे छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम अतिथि प्रवीण कुमार, सभासद प्रतिनिधि को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर *हमारे मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य* विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया जिसमें सफल प्रतिभागियों / छात्राओं [वंशिका,निकिता, अंजली, मोहिनी व आरज़ू ] को *बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ* के अंतर्गत प्रवीण कुमार सभासद प्रतिनिधि द्वारा पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया । जागरुकता कार्यक्रम मे सोमदत्त शर्मा द्वारा सभी छात्राओं को आगे बढ़ने एवं अपने सपने साकार करने के लिए प्रेरित किया ग़या। *हमारे मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य* विषय से संबंधित हैंडबिल / पंपलेट छात्राओं को वितरित किए गए। कार्यक्रम मे वार्डन रश्मि रानी व शिक्षक प्रियंका का विशेष सहयोग रहा।