शान्ति समिति एवं पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियो से भाई-चारे के साथ रहने की अपील की
शान्ति समिति एवं पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियो से भाई-चारे के साथ रहने की अपील की

जिले में गंगा-जमुनी तहजीब, अनेकता में एकता, अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द कायम रखने पर अपने जिले की तहजीब है, इस परम्परा को आगे रखना हमारा कर्तव्य…………………………जिलाधिकारी*
………………………………………………………………………………………
*धर्म गुरुओ से कहा कि अगर किसी प्रकार की सूचना आप लोगो के पास है तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या हमसे सीधा करे सम्पर्क।……………………………………………………………जिलाधिकारी*
………………………………………………………………………………………
*सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कडी कार्यवाही कर भेजा जायेगा जेल।……………………………………………………………………वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
…………………………………………………………………………………….
*बिना इजाजत से किसी प्रकार का नहीं निकाला जाएगा जलूस…………………….वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
…………………………………………………………………………………..
मुजफ्फरनगर 07 जून 2022…. शासन के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत सभागार में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के परिपेक्ष्य से जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मे जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने धर्मगुरुओ से जिले में भाईचारा एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने पर ना केवल चर्चा की बल्कि उनके विचार जाने। धर्मगुरुओं ने जिले में गंगा-जमुनी तहजीब, अनेकता में एकता, अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द कायम रखने पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में गंगा-जमुनी तहजीब सदैव बरकरार रहेगी।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि समाज के किसी वर्ग के किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की असंगत बात व्यक्त की जा रही है तो प्रत्यक्ष रोष व्यक्त करने के बजाय उसका स्क्रीनशॉट लेकर उचित माध्यम से पुलिस एवं प्रशासन को तत्काल अवगत कराया जाए। पुलिस-प्रशासन तत्परता से उचित कार्यवाही अमल में लाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इतने अल्प समय में दी गई सूचना पर आयोजित बैठक में आप सब ने प्रतिभाग किया, सभी धर्मगुरु धन्यवाद के पात्र हैं। समाज में सौहार्द माहौल के सृजन में सभी की महती भूमिका है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी क्राइम , नगर मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे।