मुजफ्फरनगर

*टैक्स बार एसोसिएशन(रजि.) चुनाव का बजा बिगुल, एड.शलभ कौशिक ने अध्यक्ष व एड.असगर मेहदी ने महासचिव पद के लिए ठोकी ताल*

*टैक्स बार एसोसिएशन(रजि.) चुनाव का बजा बिगुल, एड.शलभ कौशिक ने अध्यक्ष व एड.असगर मेहदी ने महासचिव पद के लिए ठोकी ताल*

जनपद मुजफ्फरनगर टैक्स बार एसोसिएशन रजिस्टर्ड के चुनाव का आगाज हो चुका है जिसमें नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने नॉमिनेशन किया है अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट शलभ कौशिक ने एक बार फिर अपनी ताल ठोकी है आपको बता दे पहले भी एक बार भी अध्यक्ष पद पर मनोनीत हो चुके हैं,शलभ कौशिक अधिवक्ता होने के साथ-साथ एक सामाजिक और अच्छे व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं यही कारण है हर वर्ग और हर समाज का उन्हें भरपूर सहयोग मिलता रहता है, 2 दिन पूर्व ही सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के स्थाई सदस्य भी मनोनीत हुए हैं, एक बार फिर अधिवक्ता गण शलभ कौशिक एडवोकेट को अध्यक्ष बनाकर अधिवक्ताओं की आवाज बुलंद करने का कार्य कर रहे हैं, महासचिव पद के लिए एडवोकेट असगर मेहंदी ने नामांकन किया है उसी के क्रम में 14 मेंबर्स की पूर्ण कार्यकारिणी ने चुनाव अधिकारी आर.के.शर्मा के समक्ष नॉमिनेशन फाइल किया, इस मौके पर सलिल वत्स , रोहिताश करणवाल , हरीश अरोरा, सुनील शर्मा, शहज़ाद आलम,राजीव गर्ग,अनुज सैनी, मोहम्मद शाजेब,कृष्ण कुमार, आदि उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!