*यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा बस चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक*
*यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा बस चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15.01.2026 को यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर बस ऑपरेटर्स यूनियन, सहारनपुर बस अड्डा, रुड़की रोड पर बसों के चालकों, परिचालकों एवं हेल्परों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित वाहन संचालन, निर्धारित गति सीमा का पालन, ओवरलोडिंग न करने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, सवारियों को सुरक्षित रूप से चढ़ाने-उतारने, सड़क संकेतों एवं यातायात चिन्हों के पालन तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर यातायात नियमों से संबंधित पोस्टर एवं पंपलेटों का वितरण किया गया तथा उपस्थित सभी बस कर्मियों से यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*
