*भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया जनसंपर्क अभियान*
*भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया जनसंपर्क अभियान*

नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख स्थलों – नुमाइश ग्राउंड स्टेडियम, कंपनी बाग, एवं राजकीय इंटर कॉलेज मैदान – का दौरा कर आमजन से सीधे संवाद स्थापित किया। यह जनसंपर्क अभियान आगामी “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा” के प्रति जनजागरण हेतु आयोजित किया गया।
मंत्री कपिल देव ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे 17 मई को सांय 5 बजे टाउन हॉल, मुज़फ्फरनगर से आरंभ होने वाली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में पूरे जोश और गर्व के साथ सम्मिलित हों। यह यात्रा राष्ट्रभक्ति, शौर्य और एकता का प्रतीक होगी, जिसका उद्देश्य युवाओं एवं समाज के हर वर्ग में देशप्रेम और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को और सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हम सबका परम कर्तव्य है कि हम अपने तिरंगे के सम्मान में एकजुट होकर चलें। यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है।
इस जनसंपर्क कार्यक्रम में पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला मंत्री एवं तिरंगा यात्रा जिला कार्यक्रम संयोजक सुधीर खटीक,मंडल महामंत्री राधे वर्मा,मंडल उपाध्यक्ष नितिन गर्ग एवं विवेक चौहान पूर्व सभासद नवनीत कुच्छल सहित भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं और आमजन में तिरंगा यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा गया। क्षेत्रवासियों ने इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत पहल की सराहना की और यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प दोहराया।