मुजफ्फरनगर
एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में नई मंडी पुलिस का सराहनीय कार्य
एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में नई मंडी पुलिस का सराहनीय कार्य

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित *अभियुक्त हंस कुमार पुत्र कवर भान निवासी उल्हेड़ा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड* संबंधित *मुकदमा अपराध संख्या 645/22 धारा 419/380/411 भा द वि* सहित समय करीब 11:05 बजे *पचेंडा पुलिया के पास* से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण* उ0नि0 श्री अनिल कुमार तोमर
कांस्टेबल 137 देवेंद्र
कांस्टेबल 952 ओंकार
कांस्टेबल 2403 सुमित झा
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना नई मण्डी मु0नगर*