थाना सिविल लाइन के सरकुलर रोड स्थित साई हॉस्पिटल में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी
थाना सिविल लाइन के सरकुलर रोड स्थित साई हॉस्पिटल में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफरनगर महोदय, द्वारा चलाये जा रहे अभियान महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ के संबंध में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन उम्मेद कुमार यादव के निर्देशन में साईं नर्सिंग होम पर महिला के साथ बदतमीजी व छेड़छाड़ करने के संबंध में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 220/21 धारा 354क/307/506 आईपीसी मे वांछित अभियुक्त शौकीन त्यागी पुत्र पप्पू निवासी ग्राम दधेडू मुजफ्फरनगर को गन्ना फार्म के सामने सर्कुलर रोड से गिरफ्तार किया गया
गिफ्फतार अभियुक्तगण का नाम व पता :-
शौकीन त्यागी पुत्र पप्पू निवासी ग्राम दधेडू कला थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर
आपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 220/21 धारा 354क/307/506 आईपीसी थाना सिविल लाइन
घटना स्थल:-
साई हॉस्पिटल सर्कुलर रोड थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1-उ0नि0 कौशल गुप्ता
2- का0193 नारायण
उम्मेद कुमार
SHO सिविल लाइन
मुजफरनगर