मुजफ्फरनगर

*डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक संपन्न,जिला प्रशासन एव पत्रकारो के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने एवं प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाये रखने पर बल*

*डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक संपन्न,जिला प्रशासन एव पत्रकारो के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने एवं प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाये रखने पर बल*

मुजफ्फरनगर 11 मार्च 2025…जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि क्षेत्रधिकारी सदर की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट में आज सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला प्रशासन एव पत्रकारो के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये जाने के उद्देश्य से विभिन्न आयामों पर चर्चा की गयी। प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाये रखने के उद्देश्य पर बल दिया गया। समिति के सदस्यों द्वारा मांग रखी गई कि प्रेस लिखे वाहनों की नियमित जांच करायी जाये। समिति सदस्यों द्वारा पत्रकार प्रतिनिधियों पर मुकदमा लिखा जाने से पहले उसकी जांच वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा कराए जाने के बाद ही मुकदमा लिखा जाए, जिस पर क्षेत्राधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पत्रकार बंधुओ पर कोई कार्रवाई या मुकदमा लिखा जाता है तो उससे पहले वरिष्ठ स्तर अधिकारी के द्वारा जांच कराए जाने के बाद ही मुकदमा लिखा जाता है। प्रशासन के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध कायम है। मान्यता प्राप्त सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि जिला स्तरीय पत्रकार समिति की सदस्यों के गठन की प्रतिलिपि पुलिस प्रशासन तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की वेबसाइट पर अपलोड करायी जाए।जिस पर जिलाधिकारी ने सूचना विभाग व पुलिस विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए निवेदन किया गया कि मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रतिनिधियों को सरकारी आवास आवंटित किए जाएं, जिससे उनको आवास का लाभ मिले सके,जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए कि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई जाए। समिति के पदेन सचिव जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शासन द्वारा प्राप्त सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।
बैठक में जिला सूचना अधिकारी द्वारा स्थायी समिति के सदस्यों से अपेक्षा की गयी कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार अपने समाचार पत्र/चैनलों में प्रकाशित व प्रसारित कराते रहे। जिससे की जनमानस/पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिलता रहे।
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में स्थायी समिति के गठन में डीएम अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक पदेन सदस्य, जिला सूचना अधिकारी पदेन सचिव तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार होते हैं
। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह, जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य फलकुमार, सलेक चंद्र पाल, भूपेंद्र चौधरी एवं रोहिताश वर्मा उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!