मुजफ्फरनगर

*भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पत्रकारो ने छपार थाना प्रभारी से मिलकर अपनी नाराजगी की व्यक्त*

*भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पत्रकारो ने छपार थाना प्रभारी से मिलकर अपनी नाराजगी की व्यक्त*

पत्रकार व उसके परिजनों के साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर आए पत्रकार के साथ छपार पुलिस द्वारा अभद्रता करने व पीड़ित पक्ष को ही थाने में बिठाने के विरोध में दर्जनों पत्रकारों ने छपार थाना अध्यक्ष से मिलकर विरोध जताया। थाना अध्यक्ष द्वारा खेद जताते हुए मारपीट के आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद पत्रकार शांत हुए।
छपार थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव निवासी पत्रकार अमजद खान एक दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार है। आरोप है कि सोमवार के दिन पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने पत्रकार अमजद व उसके परिजनों पर पुरानी रंजिश के चलते लाठी डंडों से हमला कर लहुलुहान कर दिया था। पीड़ित पत्रकार छपार थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तथा आरोप है कि हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित पत्रकार वह उसके परिजनों को ही घंटों थाने में बिठाये रखा एवं अभद्रता भी की।
भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रविंदर सिंह के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने छपार थाने पर थाना अध्यक्ष विकास यादव से मिलकर खेद जताया ! भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों के साथ अभद्रता के कई मामले सामने आए हैं। जो बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और बड़े स्तर पर पत्रकारों द्वारा आंदोलन किया जाएगा!
पत्रकारो ने आरोपियों के खिलाफ दो दिन में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र करानीया ,पत्रकार महेश त्यागी ,डॉक्टर मुकेश शहजाद भटनागर ,नितेश त्यागी, श्यामवीर शर्मा , सभासद इस्तखार, तनवीर आलम, अज़ीज़ अहमद, महताब आलम, मसरूर अहमद , कारी शहज़ाद, अजीत कुमार, संदीप कुमार, फरमान त्यागी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!