“अपहरण कर हत्या करने वाले 02 हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद”
"अपहरण कर हत्या करने वाले 02 हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद"

थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 13.06.21 को थाना कोतवाली नगर पर मौहल्ला किदवईनगर के रहने वाले नूरहसन द्वारा अपने पुत्र चांद की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। जिसपर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चांद उपरोक्त की बरामदगी हेतु गठित टीम द्वारा आज दिनांक 25.06.21 को 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम–
1. वाजिद उर्फ खन्ना पुत्र तौफीक निवासी खालसा पट्टी सुजड़ू थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर।
2. मुल्ला आसिफ पुत्र उस्मान निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद चाकू (आलाकत्ल)
2. 01 अदद आधार कार्ड (मृतक का)
हत्या का कारण- गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दौराने पूछताछ बताया कि मृतक चाँद पर उनके 43 हजार रूपये उधार थे जो वह नही दे रहा था जिस कारण दिनांक- 11.06.21 को चांद को घर से बुलाकर नशा करने के बहाने जंगल ग्राम सुजड़ू मे ले गये और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी ।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस