मुजफ्फरनगर

2.45 लाख के माल सहित तीन शातिर चोर चढ़े तितावी पुलिस के हत्थे

2.45 लाख के माल सहित तीन शातिर चोर चढ़े तितावी पुलिस के हत्थे


*तितावी थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी लगातार भर रहे है अपराधियो में पुलिस का ख़ौफ़।*

*तितावी पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता=13 दिन पूर्व हुई चोरी का किया खुलासा।*

*मुखबिर की सूचना पर तितावी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।*

*जिनके कब्जे से लोहे की 30 प्लेट,4 सोल्जर कीमत लगभग 2,45,000 रुपये है व 1 पिकअप,1 आयशर कैंटर बरामद।*

*शातिर चोरों पर चोरी,लूट,हत्या का प्रयास जैसे संगीन धाराओं में लगभग डेढ़ दर्जन है मुकदमें पंजिकृत।*

*शातिर चोरों की पहचान शहजाद पुत्र फजरू जिला हापुड़,नईम पुत्र सत्तार,हिसामुद्दीन उर्फ भूरा जिला मेरठ के रूप में हुई।*

*तितावी पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को पंजाबी ढाबे बघरा बाईपास से गिरफ्तार कर भेजा जेल।*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!