मुजफ्फरनगर

*सहारनपुर – देववृंद में मुस्लिम बस्ती के बीच में शिव मंदिर जागृत करने का भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ संपन्न*

*सहारनपुर - देववृंद में मुस्लिम बस्ती के बीच में शिव मंदिर जागृत करने का भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ संपन्न*

जनपद सहारनपुर की प्रसिद्ध देवभूमि देववृंद (देवबंद )में बैरून कोटला मौहल्ला में 200 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर है जो 1992 से खंडहर अवस्था में बंद है ये बैरून कोटला मौहल्ला पूरा हिन्दुओं का मौहल्ला था सैनी समाज के परिवार बडी संख्या में रहते थे फिर धीरे धीरे यहां पर मुस्लिम समाज की संख्या बढी तो हिन्दू समाज को परेशान होकर पलायन करना पडा 32 वर्ष से पूजा बंद थी शिव मंदिर खंडहर अवस्था में पहुंच गया मुस्लिम समाज ने ऐसा वातावरण बना दिया हिन्दू समाज के लोगों ने मंदिर जाना बिल्कुल ही बंद कर दिया मंदिर की ऐसी अवस्था हो गयी जैसे ये मंदिर भारत में न होकर पाकिस्तान अफगानिस्तान ईरान इराक मे हो लेकिन स्वामी यशवीर महाराज ने दो सप्ताह पहले घोषणा कर दी थी की 9 मार्च को हिन्दू समाज के साथ मिलकर मंदिर को हवन पूजन करके जागृत किया जायेगा अपने कहे अनुसार आज स्वामी यशवीर महाराज सैकड़ों सनातनियों के साथ मुस्लिम गलियों से होते हुए हर हर महादेव जय श्री राम सनातन धर्म की जय का उदघोष करते हुए शिव मंदिर पहुंचे और बहुत ही भक्ति मय वातावरण में मंदिर के शुद्धिकरण का यज्ञ प्रारंभ हुआ स्वामी यशवीर महाराज और आचार्य मृगेन्द्र ब्रहाचारी ने वेदों के पवित्र मंन्त्रों से यज्ञ संपन्न कराया योग साधना यशवीर आश्रम बघरा मुजफ्फरनगर के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने सनातनियों को संबोधित करते हुए कहा ये भारत देश में बहुत दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति है हिन्दुओं को अपने ही देश में मुस्लिम समाज के षड्यंत्रों के कारण पलायन करना पड रहा हैं आप कश्मीर से लेकर पूरे भारत का निरीक्षण करे, भारत के महानगर नगर कस्बो व गांवों में जहा भी मुसलमानों की संख्या बढी वही से हिन्दुओं को अपने मकान दुकान बेचकर भागना पडा और कोई भी अपनी मातृभूमि को खुशी में बेचकर नहीं भागता सबसे बडा प्रश्न ये है कि मुस्लिमो की संख्या बढने पर हिन्दू मुस्लिम भाईचारा कहा चला जाता हैं हिन्दुओं के पलायन के बाद वहा के मंदिर बंद हो जाते है मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ऐसा वातावरण बनाया जाता है मंदिर में पूजा बंद हो जाती हैं पूरे भारत में हजारों के लगभग ऐसे मंदिर पूजा स्थल मिल जायेंगे जो मुस्लिमों के क्षेत्र में खंडहर अवस्था में बंद पडे है या उनपर कब्जा हो चुका हैं पूरे भारत में कही पर भी हिन्दुओं के क्षेत्र से मुस्लिमों का पलायन नहीं होता पूरे भारत में हिन्दू समाज के क्षेत्र में मुस्लिम समाज के मदरसे मस्जिद बंद नहीं मिलेंगे, मेरा देववृंद के दारूल उलूम देवबंद के जिम्मेदार लोगों से सीधा सीधा प्रश्न है दारूल उलूम देववृंद से कुछ दूरी पर स्थित बैरून कोटला मोहल्ला से हिन्दुओं का पलायन क्यों हुआ और शिव मंदिर इस अवस्था में क्यों पहुंचा मंदिर को मुस्लिमों ने कूडा घर क्यों बनाया पूरे भारत मे लगातार मुस्लिमों के आतंक से हिन्दुओं के पलायन पर मुस्लिमों के नेता उलेमा सेकूलर नेता चुप्पी क्यों साध जाते हैं स्वामी यशवीर महाराज ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि एक आयोग गठित करे जो पूरे भारत में मुस्लिम बस्ती से हिन्दुओं के पलायन पर जांच करे और उस आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करे स्वामी यशवीर महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध किया जैसे महाराज जी ने संभल में बंद पडे मंदिरों को खुलवाया और सुरक्षा दी इस मंदिर का भी योगी अपने संज्ञान में ले और मंदिर का सौन्दर्य करण कराके मंदिर में मूर्तियां स्थापित कराके मंदिर को सुरक्षा देकर मंदिर में नियमित पूजा प्रारंभ कराए स्वामी यशवीर महाराज ने ये भी कहा मंदिर सनातन धर्म की विरासत होते हैं मंदिर बेचे नहीं जाते आज हमने जो मन्दिर में पूजा की इसका श्रेय केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को जाता है यदि विपक्ष की सरकार होती तो हमें मंदिर में पहुंचने से पहले ही जेल भेज दिया जाता आज के यज्ञ के यज्ञमान देववृंद निवासी मोनू सैनी रहे कार्यक्रम में सैकड़ों सनातनियों ने जय श्री राम हर हर महादेव के नारे से माहोल भक्ति मय बनाए रखा यज्ञ में पवन सैनी कुंवरपाल सैनी राजपाल सैनी राकेश सैनी अमन पुण्डिर प्रताप पुण्डिर ठाकुर सुरेन्द्र सिंह आदित्य राणा हरिओम सोम रवि चौधरी हरीश शर्मा अनिल सैनी रामलाल सैनी नंदू उपाध्यक्ष राहुल उपाध्याय अमन पारचा सहित सैकड़ों सनातनी उपस्थित रहे जब स्वामी यशवीर महाराज मंदिर पहुंचे तो रास्ते में सैनी समाज के लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया, यज्ञ के पश्चात सैनी समाज ने यज्ञ में आये लोगों को खीर हलुवा लडडू केले का प्रसाद वितरण किया अंत में स्वामी यशवीर महाराज ने सहारनपुर पुलिस प्रशासन का कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!