ताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगर
अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर निगरानी हेतु खोली गई एच0एस0
अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर निगरानी हेतु खोली गई एच0एस0

जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर निगरानी हेतु थाना चरथावल पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्त लियाकत पुत्र नानू नि0 ग्राम न्यामू थाना चरथावल मु0नगर की हिस्ट्रीशीट खोली गयी। अभियुक्त पर धोखाधडी, मारपीट, बलात्कार आदि के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त की 03 गाडियों जो अभियुक्त के नाम नहीं थी व जबरदस्ती अपने पास रखी थी, को जब्त किया गया।
1- गाडी स्वीफ्ट नं0 UP 14 AB 1619
2- गाडी इन्डीवर नं0 HR 08 W 4322
3- गाडी होण्डा सिटी नं0 UP 11 L 8300
मीडिया सेल
मुज़फ्फरनगर पुलिस