*मुजफ्फरनगर – थाना भोपा पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ मोबाईल टावर से चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण*
*मुजफ्फरनगर - थाना भोपा पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ मोबाईल टावर से चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण*


अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा जनपद मुजफ्फरगनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल एवं क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 24/25-12-2025 की रात्रि में ग्राम छछरोली एवं ग्राम भेड़ाहेड़ी में लगे मोबाईल टावरों से अज्ञात चोरों द्वारा 5G बी.बी.यू. कार्ड चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी विशाल कुमार पुत्र योगेन्द्र राय निवासी अमित बिहार कूकड़ा थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पर मु0अ0सं0 433/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी ।
उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 03-01-2026 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोरना से ग्राम बिहारीगढ़ जाने वाले रास्ते पर स्थित रजवाहा पुलिया के पास से 04 चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटना का शतप्रतिशत बरामदगी के साथ सफल अनावरण किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए करीब 6.50 लाख रुपये कीमत के 02 अदद 5G बी.बी.यू. कार्ड व 02 अदद इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स (L850) तथा 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 02 नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस संख्या UP12 BW 0864 बरामद की गई है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* अदनान पुत्र इमरान, निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद भूड़, थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर
*2.* शाहनवाज उर्फ आजाद पुत्र इरफान, निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद भूड़, थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर
*3.* शादाब उर्फ सड्डा पुत्र मुराद अली, निवासी नई बस्ती मोरना, थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर
*4.* साहिब पुत्र राशिद, निवासी ग्राम नंगला रेहरू, थाना फलावदा, जनपद मेरठ
*बरामदगी का विवरणः-*
✳️ 02 अदद 5G बी.बी.यू. कार्ड, कीमत करीब 06 लाख रुपये । (थाना भोपा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 433/25 धारा 303(2)/317(2)(4)/61(2)क बीएनएस एवं 3/4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित )
✳️ 02 अदद इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स (L850) कीमत करीब 50 हजार रुपये । (थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 471/25 धारा 303(2)/317(2)(4) बीएनएस से सम्बन्धित )
✳️ 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस
✳️ 02 नाजायज चाकू
✳️ 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस UP12 BW 0864 (घटना में प्रयुक्त)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—*
*1.* उ0नि0 साजिद खान थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 ललित कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*3.* हे0का0 688 आदित्य कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*4.* हे0का0 215 रोहित कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*5.* कान्स0 05 गौरव कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*6.* कान्स0 2083 दलेल यादव थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*7.*कान्स0 16 विकास कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*
