मुजफ्फरनगर

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास खंड बुढ़ाना के परिषदीय विद्यालयों का किया गया निरीक्षण*

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास खंड बुढ़ाना के परिषदीय विद्यालयों का किया गया निरीक्षण*

दिनांक *05 फरवरी, 2025* को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास खंड बुढ़ाना के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान निम्न स्थिति पाई गई-
1- प्राथमिक विद्यालय जोला नंबर-2 के निरीक्षण के समय अपराहन 12:50 बजे विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में नामांकित कुल 157 बच्चों के साथ एक 127 बालक बालिकाएं उपस्थित पाई गई। शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता है। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। आंशिक रूप से बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए। बालक- बालिका शौचालय एवं स्वच्छ जल हेतु सबमर्सिबल/हैंड पंप क्रियाशील अवस्था में हैं।
2- पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय जोला नंबर-1 के निरीक्षण के समय अपराहन 1:15 बजे उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर श्री इमरान अली सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए, कार्यरत अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में कार्यरत कुल 415 बच्चों के सापेक्ष 239 बालक बालिकाएं उपस्थित मिली। विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक है। मध्याह्न भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग हो रहा है, बालक बालिका शौचालय एवं स्वच्छ जल हेतु सबमर्सिबल व हैंड पंप क्रियाशील अवस्था में हैं।
3- प्राथमिक विद्यालय गढी सखावतपुर नंबर 1 के निरीक्षण के समय अपराह्न 1:36 बजे कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में नामांकित कुल 47 बच्चों के सापेक्ष 37 बालक बालिकाएं उपस्थिति पाई गई। विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक है मध्याह्न भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, बालक बालिका शौचालय व स्वच्छ जल हेतु सबमर्सिबल एवं हैंड पंप क्रियाशील अवस्था में है, अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए।
4- उच्च प्राथमिक विद्यालय (6- 8) गढी सखावतपुर के निरीक्षण के समय अपराहन 1:45 बजे उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर श्रीमती प्रीति मित्तल सहायक अध्यापिका बाल्य देखभाल अवकाश पर पाई गई, इंचार्ज अध्यापिका श्रीमती हिमांशी तोमर द्वारा डायट मुजफ्फरनगर में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा रहा है। विद्यालय में कुल नामांकित 38 बच्चों के सापेक्ष 32 बालक बालिकाएं उपस्थित पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए बालक बालिका शौचालय व स्वच्छ जल हेतु सबमर्सिबल एवं हैंडपंप क्रियाशील अवस्था में है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!