*पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा अपराध नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु नगर जोन के क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी गण के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*
*पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा अपराध नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु नगर जोन के क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी गण के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*

दिनांक 07.04.2025 को देर रात्रि पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा अपराध नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु नगर जोन के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी को लम्बित विवेचनाओं एवं प्रार्थना पत्रों का निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने, वांछित, वारंटी एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए असामाजिक तत्वों, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, तेज रफ्तार मोटरसाईकिल, बिना हेलमेट, पटाखे वाली बुलेट आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राजेश गुणावत सहित नगर जोन के समस्त क्षेत्रधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*