मुजफ्फरनगर
अपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती के लिए नुमाईश ग्राउंड की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया
अपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती के लिए नुमाईश ग्राउंड की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया

आज दिनांक 12/09/2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित भारतीय सेना की आर्मी भर्ती दिनांक 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती के लिए नुमाईश ग्राउंड की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि अग्निवीर सेना भर्ती शासन की प्राथमिकताओं में से एक है इसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न पायी जाए।*
जहॉ बडी घास उग गयी है उन्हे तत्काल साफ कराने एवं पीने की पानी इत्यादि की व्यवस्था के लिए पूर्व से ही समस्त तैयारियॉ कर ली जायें। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी सदर श्री परमानंद झा एवं नगर पालिका के कर्मी उपस्थित रहें।