महाकाल लंगर सेवा के 2 वर्ष पूर्ण होने पर अंजू अग्रवाल द्वारा की लंगर सेवा, बोली पालिका अध्यक्षा मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे लंगर सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ
महाकाल लंगर सेवा के 2 वर्ष पूर्ण होने पर अंजू अग्रवाल द्वारा की लंगर सेवा, बोली पालिका अध्यक्षा मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे लंगर सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ

मुज़फ़्फ़रनगर रेलवे स्टेशन मंडी साइड 28 मई 2020 से प्रारंभ महाकाल लंगर सेवा के आज दो पूर्ण हो गए है इस उपलक्ष में लंगर सेवा में आज उत्सव का आयोजन किया गया नगर पालिका के चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल व स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी, सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड उनके सहयोगी स्टेशन पहुंचकर लंगर सेवा में भाग लेकर सेवादारों का हौसला बढ़ाया। लंगर सेवा में बे घर गरीब मजदूरो को निशुल्क भोजन करवाया जाता है प्रतिदिन लगभग 200 लोग लंगर सेवा में भोजन करते है लंगर सेवा का उद्देश्य मुज़फ़्फ़रनगर शहर में कोई गरीब भूखा ना सोए यह लंगर सेवा शहर जनपद व अन्य स्थानो के दानियो के सहयोग से चल रहा है जन्मदिन अनिवरसरी पुण्य तिथि आदि पर्व पर कुछ समाजसेवी लंगर सहयोग में सहयोग देकर भोजन वितरण करवाते है यह लंगर सेवा महेश बाठला की माता जी पिता जी की शादी की सालगिरह के उपलक्ष पर 2020 में प्रारम्भ की गई थी जो निरंतर चल रही है इसके अतिरिक्त महाकाल लंगर सेवा लावारिस शव का दाह संस्कार तथा असहाए लोगों को दवाई सेवा उबलब्ध करवाती है लंगर सेवा में इंजीनियर श्री अशोक अग्रवाल महेश बाठला ,प्रेम सागर बाठला ,
मास्टर विजय सिंह सचिन खुराना अनिल बजाज ,सरदार गुरजीत सिंह ,हिमांशु बाठला, श्याम नारंग ,भावना ,सलोनी, नेहा ,जोगेंद्र खुराना रमिंदर कोर पुष्पेंद्र जैन ,मित्तरसेन वरुण अरोरा , महात्मा सर्वानंद पुरी अनिल कुमार। एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे